दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। हाल ही उन्होंने इंस्टाग्राम लैपटॉप स्क्रीन की एक फोटो शेयर की है ।इसमें एक फार्म भरते हुए धर्म वाले कॉलम में उन्होंने नो रिलीजन लिखा है। बाबिल की इस पोस्ट से लग रहा है कि वह धर्म के परदे से हटकर अपने पिता के जैसे ही उनके फुट स्टेप को फॉलो कर रहे हैं।
दरअसल इरफान खान ने अपने निधन से पहले ही अपने नाम से अपना सरनेम खान हटा दिया था। इरफान को सिर्फ इरफान के नाम से ही इंट्रोड्यूस किया जाता था और वह सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट भी इरफान के नाम से ही चलाते थे। अब उनके बड़े बेटे बाबिल ने भी पिता की तरह अपना सरनेम हटाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि जब इरफान ने अपना सरनेम हटाने का फैसला लिया था। तो उन्होंने बताया था कि मुझे बार-बार मेरे पासपोर्ट पर अपने धर्म के बारे में बताने के लिए कहा जाता था। इसलिए मैंने अपने नाम से खान को हटाने का फैसला कर लिया। धर्म एक निजी व्यक्ति का अपना मामला है। पान सिंह तोमर का रोल करने के बाद में खुद को ज्यादा भारतीय महसूस करता हूं ना कि किसी धर्म का एक इंसान।