नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं और आए दिन किसी न किसी से खुलेआम पंगा ले रही हैं। पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पर जमकर निशाना साधा था। वहीं, अब कंगना ड्रग्स के मुद्दे पर बॉलीवुड स्टार्स के खिलाफ खुले तौर पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रही हैं। हालांकि कंगना को कई सेलेब्स जवाब दे रहे हैं, वहीं कुछ खामोश हैं। इसी बीच अब टीवी एक्टर करण पटेल ने कंगना पर निशाना साधा है।
दरअसल, करण पटेल ने एक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने कंगना का नाम तो नहीं लिखा है लेकिन उनकी फिल्मों का ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का जिक्र किया है। इसके साथ ही करण ने कंगना के मानसिक संतुलन तक पर सवाल उठा दिया। करण ने अपने इंस्टा की स्टोरी पर लिखा, ‘मैं हमेशा सोचता था कि ‘तनु वेड्स मनु’ 1 और 2, दोनों फिल्मों में जो हीरो है वो अपनी बीवी से दूर क्यों भाग जाना चाहता है? इसका मतलब आज समझ आया, भाई आप उस बीवी के मानसिक संतुलन का प्रदर्शन आज कल न्यूज़ में देख रहे हो ना’। ये पहली दफा नहीं है जब करण ने कंगना पर निशाना साधा है। इससे पहले भी एक्टर ने नेपोटिज्म को लेकर कंगना पर सवाल उठाए थे।
नेपोटिज्म को लेकर लगातार बॉलीवुड पर सवाल दाग रहीं कंगना के खिलाफ करण ने कहा था कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए सुशांत को कोई फिल्म क्यों नहीं दी? कंगना रनौत का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा था, ‘उदाहरण के तौर पर एक एक्ट्रेस हैं जो इन दिनों काफी नेपोटिज्म को लेकर बात कर रही हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। तो उन्होंने अपनी फिल्म में सुशांत को क्यों नहीं लिया? मैंने उन्हें कभी किसी नए डायरेक्टर या एक्टर के साथ काम करते नहीं देखा।’
इसके आगे करण ने कहा कि ‘आपका अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है और आपके परिवार के सदस्य हैं, आपकी बहन आपका बिजनेस देख रही हैं, तो आपने नए लोगों को नौकरी क्यों नहीं दी। उसके लिए आप एक बाहरी व्यक्ति और नौकरी के इंटरव्यू की घोषणा करें। आपने क्यों किसी ऐसे व्यक्ति को नौकरी नहीं दी जिसके पास प्रोडक्शन हाउस की देखभाल करने के लिए एमबीए की डिग्री हो।’