नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में जब से ड्रग एंगल सामने आया है तभी से फिल्म इंडस्ट्री सवालों के घेरे में है। सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से एनसीबी तेजी से इसकी जांच कर रही है। एनसीबी ने इस केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। रिया ने कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स का नाम लिया है। इसके अलावा अब इस केस में कई बड़ी एक्ट्रेसेज का नाम भी सामने आया है। जिसमें सबसे बड़ा नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का है। एनसीबी ने दीपिका को समन भेज दिया है।
दीपिका पादुकोण का ड्रग केस में नाम आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनपर काफी मीम वायरल हो रहे हैं। लेकिन अब दीपिका के बाद रणवीर सिंह पर भी जमकर मीम बन रहे हैं। जैसे कि रणवीर सिंह फिल्मों के अलावा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं और कई बार ट्रोल भी हो जाते हैं। ऐसे में जब दीपिका का ड्रग केस में नाम आया है तो सोशल मीडिया यूजर्स ने रणवीर सिंह को भी आड़े हाथों ले लिया। उनकी ड्रेसिंग सेंस पर मीम वायरल हो रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि अगर दीपिका ड्रग्स लेती हैं तो रणवीर सिंह क्या लेते हैं?
So according to #DeepikaPadukone this Joker Ranveer Singh is Normal, and Sushant was Depressed ?#DeepikaPadukone #DeepikaMaalChats pic.twitter.com/gQftfzXsxO
— Aman Singh Rajvanshi (@Aman_Singh_ASR) September 22, 2020
this isn’t possible without drugs#DeepikaPadukone #MaalHaiKya #BollywoodDruggies #BollywoodDrugGang pic.twitter.com/aVMHr15HLp
— Zaynab (@zaynabnisaa) September 22, 2020
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनकी करोड़ों में फैन फॉलोइंग है। ऐसे में ड्रग केस में उनका नाम सामने आने के बाद से ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने दीपिका को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘मेरे बाद रिपीट कीजिए, सेलेब्स सिर्फ हमें मैनिपुलेट करते हैं। कोकीन कोई खाने की चीज नहीं है, मेरे बाद रिपीट कीजिए।’
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण कुछ दिनों पहले अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के कारण गोवा गई हुई हैं। लेकिन एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका किसी भी वक्त मुंबई लौट सकती हैं। एनसीबी उनसे 25 सितंबर को पूछताछ करेगी।
#RanveerSingh & #deepikapadukone Repeat After Me: Celebrities Manipulate Audiences. We don’t celebrate you anymore Repeat After Me: Cocaine is not food Repeat After Me: Hashish is not a cure for depression #MaalHaiKya #DeepikaPadukone #DeepikaMaalChats #BollyDawoodKilledSSR pic.twitter.com/xrokitDV6Q
— Snigdha priyadarshini Dash (@Snigdhapriya7) September 23, 2020