नई दिल्ली: हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई बलात्कार की घटना से पूरा देश हिल गया। 19 वर्षीय युवती के साथ पहले गैंगरेप किया गया उसके बाद उसकी हत्या की कोशिश की गई। दरिंदों ने युवती की जीभ काट दी थी और उसकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश से बलात्कार की और भी घटनाएं सामने आईं। इन घटनाओं पर जहां एक तरफ पूरे देश में गुस्सा है तो वहीं भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक विवादित बयान दिया है।
बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बलात्कार की घटनाएं तभी रुकेंगी जब मां-बाप अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार देंगे। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘ऐसी घटनाएं न तलवार से और न ही शासन से रुक सकती हैं लेकिन यह घटनाएं अच्छे संस्कार से रोकी जा सकती हैं। सभी माता-पिता को अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार सिखाने चाहिए। किसी भी सरकार और संस्कार के मिश्रण से ही कोई भी देश खूबसूरत बन सकता है’। उनके इस बयान को सुनकर एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
Teach daughters how to not get raped??? Can he hear himself talk? THIS is the MINDSET that needs to change! Its so messed up! Why can’t they give some sanskaar to their sons??? https://t.co/JXj9Tx6YOe
— Kriti Sanon (@kritisanon) October 3, 2020
कृति सेनन ने सुरेंद्र सिंह के बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘लड़कियों को सिखाया जाए कि कैसे वह रेप से बचें? क्या यह इंसान खुद को बोलते हुए सुन पा रहा है? यह वह मानसिकता है जिसे बदलने की जरूरत है। यह बेहद खराब है, आखिर वह अपने लड़कों को संस्कार क्यों नहीं दे सकते हैं?’ कृति सेनन का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
कृति सेनन के अलावा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये घटिया आदमी पुराना पापी है। #rapedefender बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह।’
ये घटिया आदमी पुराना पापी है। #rapedefender BJP MLA Surendra Singh https://t.co/xq8WZxzKpO
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 3, 2020