नई दिल्ली। इन दिनों यानी कि लॉकडाउन के बीच कई सेलेब्स अपनी सगाई और शदियों के चलते खूब सुर्खियों में रहे हैं। कुछ समय पहले जहां एक्ट्रेस पूनम पांडे की शादी के चर्चे हो रहे थे। वहीं अब मॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मिया जॉर्ज की शादी ने सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया है। कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर मिया की ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें वह दुल्हन के अवतार में बेहद ही खूबसूरत लग रही है। उनके दोस्तों ने उनके लिए सरप्राइज पार्टी का भी आयोजन किया था।
मलायलम एक्ट्रेस दिवा मिया जॉर्ज के दोस्तों ने उनकी शादी से पहले उनके लिए सरप्राइज पार्टी रखी थी। जिसके लिए उन्होंने उनके घर को बड़े ही खूबसूरत तरह से सजाया था। सामने आई तस्वीरों में जहां अभिनेत्री गुलाबी रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वहीं उनकी सभी सहेलियां हरे रंग की ड्रेस पहने हुए नज़र आ रही हैं। पार्टी में मौजूद लड़कों की ड्रेस का रंग जबकि नीला है। यही नहीं एक्ट्रेस के दोस्तों ने उन्हें एक खास तोहफा भी दिया। जिसे देखकर वह काफी खुश हुईं। बता दें कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि मिया और अश्विन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है,लेकिन लॉकडाउन के बीच दोनों ने एक-दूसरे को समझा और फिर शादी करने का फैसला ले लिया। इस खबर से उनके फैंस काफी खुश हैं।
बता दें मिया और अश्विन की शादी में महज कुछ ही दिन बचे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरों के सामने आने के बाद से उनके चाहने वाले उन्हें खूब दुआएं दे रहे हैं। वहीं अभिनेत्री ने भी अपने सभी प्रशंसकों को उन्हें विश करने के लिए धन्यवाद कहा है। अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो तमिल फिल्म ‘कोबरा’ में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म को निर्देशक गनामुथु बनाने जा रहे हैं। साथ ही वह एक मलयालम फिल्म में भी दिखाई देंगी।