नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि तमिल सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वाले दिग्गज अभिनेता कमल हसन आज अपने चाहने वालों को गुड न्यूज़ दी है। जिसमें अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। इस खबर के बाद से वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। यह उनकी 232 वीं फिल्म होगी। फिलहाल उन्होंने फिल्म का टाइटल शेयर नहीं किया है। जिसकी वजह से इसे अभी ‘कमल हासन 232’ ही कहा जा रहा है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट शेयर करते हुए दी है।
Another journey begins.
மறுபடியும் உங்கள் நான்.@RKFI @Dir_Lokesh @anirudhofficial pic.twitter.com/ABMwrb45Qa
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) September 16, 2020
अभिनेता कमल हासन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट अपने फैंस संग साझा किया है। जिसमें उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें लिखा हुआ है कि ‘एक समय की बात है जब एक भूत रहता था’। पोस्टर में सफेद रंग से एक शख्स की पेंटिंग बनाई गई है। पोस्ट को शेयर करते हुए कमल लिखते हैं एक और नए सफर की शुरुआत। फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज और फिल्म में अनिरूद्ध रविचंदर म्यूजिक कंपोजर हैं। जो कमल हासन संग काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
Excited to be scoring for Ulaganayagan @ikamalhaasan sir in a @Dir_Lokesh directorial 🥳🥳🥳#KamalHaasan232 #எவனென்றுநினைத்தாய்@RKFI pic.twitter.com/dporQRSRqB
— Anirudh Ravichander (@anirudhofficial) September 16, 2020
फिल्म को लेकर अनिरुद्ध भी काफी उत्साहित नज़र आए। उन्होंने भी यह तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह लोकेश कनगराज की फिल्म में कमल हासन सर की फिल्म को म्यूजिक देने के लिए बेहद ही उत्साहित हैं। #कमनहसन 232। इस पोस्टर के सामने आते ही लोगों भी काफी खुश है। कमल हासन के चाहने वाले पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं। कमेंट बॉक्स में यूजर्स टीम को बधाई देते हुए और फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने की बातें लिख रहे हैं। वहीं एक यूजर ने फिल्म के रिलीज़ होने से ही पहले इसे इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म में बता डाला।