नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma के घर में अब जल्द ही एक नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है जिसकी जानकारी उन्होनें अभी हाल ही देते हुए कुछ तस्वीरे शेयर की थी। लेकिन अब जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहे है उनके लुक में काफी कुछ बदलाव भी देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी साफ नजर आ रही है। और इस लुक को देख फैंस भी अपनी प्रर्तिक्रिया दे रहे है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरे में अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की स्विम सूट पहने नजर आ रही हैं, इस फोटो में अनुष्का काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। अनुष्का ने जैसे ही इस तस्वीर को शेयर किया तेजी से वायरल होने लगी।
बता दे कि ऐसा पहली बार नही हुआ है जब अनुष्का की तस्वीर वायरल हुई है। इससे पहले भी उनकी कई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है।
अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद से फिल्में में एक तरह से काम करना ही छोड़ दिया है वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती है जो फैंस को काफी पसंद आते है।
अभी हाल ही में वायरल हो रही तस्वीरों को देख फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारें भी इस पर कमेट्स कर रही है वहीं टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी इमोजी दिल बनाते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।
इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा- उन सभी को मेरा आभार जिन्होंने मुझे इस दुनिया में अच्छाई और विश्वास के लिए हमेशा प्रेरित किया. जीवन में पहले से मौजूद अच्छाई को स्वीकार करते हुए, जिंदगी में कई चीजों की नींव रखनी होती है- एखार्ट टोल
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप के बाद 11 दिसंबर, 2017 को इटली में शादी की थी। अपनी शादी में अनुष्का ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था। जिसका तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।