नई दिल्ली। 14 सिंतबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की लड़की का गैंगरेप और फिर जबरन उसका अंतिम संस्कार करने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है। पीड़िता की मौत की खबर से लोगों के अंदर काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। देश की बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई जा रही है। देश में कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस पूरे मामले पर बॉलीवुड भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। कई बड़ी हस्तियां ट्वीट कर घटना के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नज़र आ रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी ट्वीट करते हुए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।
हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने पीड़िता के परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए उसके लिए न्याय मांगा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखते हुए कहा है कि ‘सो सॉरी मनीषा #Hathras #JusticeforMainsha #JusticeforManishaValmiki।’
आपको बता दें पीड़िता के साथ गैंगरेप के बाद उसी जीभ काट दी गई थी। उसकी रीढ़ की हड्डियां तोड़ दी गई थीं। पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जिंदगी और मौत की जंग में वह आखिर में हार गई। मंगलवार को पीड़िता की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद कई समय तक पुलिस इस एक अफवाह बताती रही। वहीं अब जब प्रशासन पर दबाव दिया गया तो इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। बेटिया की मौत के बाद जिला प्रशासन सामने आया है और परिवार को 10 लाख रुपयों का दिए जाने की बात को कहा है।