Rakhi Sawant and Urfi Javed: राखी सावंत के ज़रिए कही गई यह बात सुनने के बाद वहां मौजूद लगभग हर शख्स हैरान रह गया था. यहां तक कि उर्फी जावेद भी शॉक्ड हो गई थीं.
अपनी बोल्ड अवतार को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद को लेकर राखी सावंत ने बड़ी बात कही है. दरअसल राखी सावंत ने उर्फी जावेद की तारीफ की है वो भी उनके सामने. ये दोनों सैलिब्रिटी अचानक एक रेस्टोरेंट के बाहर मिल गए, इसी दौरान राखी सावंत ने यह बात कही.
रेस्टोरेंट के बाहर हुई इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दोनों स्टार्स बड़े ही बेबाकी के साथ बात कर रहे हैं. सामने कैमरा लिए मीडिया वाले उनके वीडियो बना रहे हैं. इस दौरान देखा गया कि राखी सावंत जिम वाले कपड़ों में नजर आ रही थीं तो वहीं उर्फी जावेद लाल रंग के वनपीस में हमेशा की तरह रिवीलिंग ड्रेस में थीं.
उर्फी जावेद की लाल रंग की ड्रेस गले की साइड से काफी ज्यादा खुली हुई थी और दिल का डिज़ाइन बना हुआ था. उर्फी जावेद इस दौरान राखी सावंत से अपने डिज़ाइन वाले दिल को लेकर कहती हैं कि मैं तो आपके लिए अपना दिल लेकर आई थीं. जिसके बाद राखी सावंत कहती हैं कि कितना बड़ा दिल है भाई उर्फी का.
राखी सावंत के ज़रिए कही गई यह बात सुनने के बाद वहां मौजूद लगभग हर शख्स हैरान रह गया था. यहां तक कि उर्फी जावेद भी शॉक्ड हो गई थीं. इसके अलावा दोनों स्टार्स की बात लंच पर आती है. तो राखी सावंत कहती हैं कि अगर ऐसा लंच है तो फिर डिनर की जरूरत ही नहीं है. राखी बात जारी रखते हुए आगे कहती हैं सैलिड कहां है.
देखिए वीडियो
राखी सावंत सैलिड वाली बात कहते हुए राखी सावंत के गले वाले डिज़ाइन की तरफ हाथ से इशारा करते हुए कहती हैं कि क्या ये सैलिड है? तो जवाब में उर्फी जावेद कहती हैं कि ये तो फुल कोर्स मील है. मैं स्नैक नहीं हूं फुल कोर्स मील हूं.’ सोशल मीडिया पर इन दोनों स्टार्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. साथ ही दोनों की बेबाक बातों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Source: Zee News India