ऋचा चड्डा ने फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर के लिए सीखी बाइक चलाना, सीएम बनने के लिए किया संघर्ष
Bollywood अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपनी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर के लिए बाइक चलाना सीखा है। जिसका एक video social media पर शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री bike चलाने से पहले स्कूटर चलाना सीखती है।
जिसके बाद वे फर्राटे से बुलेट भी चलाना जान जाती है। इस video को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने अपना अनुभव शेयर किया है।
जानकारी के अनुसार रिचा चड्ढा ने अपने official Instagram account पर एक video शेयर किया है। जिसमें वे पहले एक्टिवा चलाना सीखती है, इसके बाद वे बाइक चलाती हैं। वीडियो में वे अपना अनुभव शेयर करते हुए नजर आ रही है।
उन्होंने कहा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। अभी हमने एक्टिवा से शुरुआत की है और बाद में रियल बाइक चलाएंगे। इसी के साथ उन्होंने अपनी ट्रेनर की भी प्रशंसा की है।
बता दें कि इस फिल्म में ऋचा चड्ढा को बाइक से लेकर ट्रैक्टर तक तभी चलाना पड़ता है।
इसी के चलते अभिनेत्री अभी बाइक चलाने का प्रशिक्षण ले रही है। यह फिल्म ऐसी लड़की की कहानी है जो कड़े संघर्ष के बाद अपने दम पर सीएम बनती है।
Source: Patrika