नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह 70 साल के हो चुके हैं। इस मौके पर देश दुनिया से पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। कंगना रनौत और आमिर खान के बाद अब एक्टर सलमान खान ने पीएम को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
सलमान खान ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और अभी तो ढेरों जन्मदिन आने बाकी हैं।’ सलमान खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही लोग जमकर उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी थी।
Wishing the honourable prime minister Mr. Narendra Modi, a very happy birthday n many more to come @narendramodi pic.twitter.com/1Drl7EBv5O
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 17, 2020
कंगना रनौत ने एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में कंगना कहती हैं, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, आपको जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई। मुझे आपसे बात करने का कभी मौका नहीं मिला। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कि ऐसी बहुत सारी आवाजें हैं, बहुत सारा शोर हैं, जहां पर आपके लिए ऐसा बोला जाता है, शायद की किसी के लिए ऐसी गंदी बातें की जाती हैं, अपमान किया जाता है। प्रधानमंत्री को तो कोई शायद ही ऐसी अभद्र भाषा और गलत बातें बोलता होगा। मगर आप जानते हैं कि वो बहुत कम लोग हैं। वो सिर्फ एक प्रोपेगेंडा है।’
कंगना आगे कहती हैं, ‘जो एक साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है। वो जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, भक्ति या इतना प्रेम शायद ही पहले किसी प्रधानमंत्री को मिला है। बस मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि वो करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया पर नहीं है, जिनकी आवाजें शायद आप तक नहीं पहुंच पाती हैं, वो सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि आपके जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। जय हिदं।’
#HappyBirthdayPMModi 🙏 pic.twitter.com/bmyYFkeVMs
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020