चेहरे का ग्लो बढ़ाने और दाग-धब्बे मिटाने के लिए ज्यादातर लोग नींबू का इस्तेमाल करते हैं. हम यहां आपको बताएंगे कि चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल कैसे करते हैं और नींबू को चेहर पर लगाने के क्या फायदे होते हैं?
चेहरे का ग्लो बढ़ाने और दाग-धब्बे मिटाने के लिए ज्यादातर लोग नींबू का इस्तेमाल करते हैं. जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.बता दें नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इसमें कई ऐसे गुन पाए जाते हैं जो स्किन को बेहतर बनाए रखने में बहुत ही उपयोगी होते हैं.
वहीं लोग चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए नींबू के फेसमास्क का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन नींबू को चेहरे पर सीधे लगाने से आपको कई समस्याएं हो सकती है. इसलिए हम यहां आपको बताएंगे कि चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल कैसे करते हैं और नींबू को चेहर पर लगाने के क्या फायदे होते हैं? चलिए जानते हैं.
चेहरे पर नींबू का रस लगाने के फायदे
दाग धब्बे दूर करने में नींबू का रस बहुत फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो या तीन बार कर सकते हैं. इतना ही नहीं नींबू के रस को लगाने से सन टैन और झुर्रियों को भी दूर करने में मदद मिलती है.
ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए नींबू का रस बहुत फायदेमंद होता है. इसके लिए चेहरे पर हफ्ते में 3 बार नींबू का रस लगाना चाहिए. ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो बढ़ता है.
मुंहासों को दूर करने में मददगार
नींबू का रस चेहरे पर लगाने से पिंपल्स और एक्ने की समस्या को दूर करने में बहुत फायदा मिलता है. बता दें नींबू में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो चेहरे से एक्ने और मुहांसे की समस्या को कम करने में मदद करते हैं. इसको लगाने के लिए नींबू के रस के साथ नारियल तेल या टी-ट्री ऑयल लगाने से मुहांसे और एक्ने दूर होते हैं.
नींबू का रस चेहरे पर कैसे लगाएं?
चेहरे पर नींबू का रस डायरेक्ट लगाने से आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए हमेशा आपको नींबू के रस में कुछ चीजों को मिलातर ही इसका इस्तेमाल करें. इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और इसको मिक्स करके हल्के हाथों से स्किन पर लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. T3B.IN इसकी पुष्टि नहीं करता है.)