नई दिल्ली। Sonam Kapoor सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं लेकिन कभी-कभी उनके बयान उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला देते हैं। बीते दिनों सोनम ने जया बच्चन के लिए लिखा था कि मै भी आपकी तरह बनना चाहती हूं। फिर क्या था सोनम भी यूज़र्स के निशाने पर आ गईं, और उनका बयान वायरल होने लगा। एक बार फिर सोनम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं पर इस बार वे की विवाद की वजह से नहीं बल्कि पति-पत्नी के चैट की वजह से वायरल हो रही हैं। दरअसल इस बार सोनम के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने अपनी पत्नी सोनम की फोटो शेयर कर एक प्यार भरा मैसेज पोस्ट किया है। मैसेज के साथ उन्होंने सोनम की एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की और लिखा- “गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए एक खास पोस्ट: मुझे यह तस्वीर बहुत पसंद है क्योंकि यह मेरी #everydayphenomenal की सुंदरता, शैली और ‘NERDINESS’ को दर्शाती है!” इसी के साथ सोनम के पति आनंद आहूजा ने अपने पोस्ट के साथ एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया और हैशटैग है
बतादें आनंद आहूजा और सोनम कपूर शादी के पहले तक एक दूसरे को डेट करते रहे हैं इसके बाद दोनों साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन इस कपल की खासियत यह है कि शादी के 2 साल बाद भी दोनों के बीच ज़बरदस्त बॉन्डिंग है। पति आनंद आहूजा की पोस्ट पर पत्नी सोनम कपूर आहूज भला कहां शांत रहने वाली थीं। उन्होंने भी तुरंत अपने पति के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा ‘लव यू हस्बैंड’ । सोनम भले पराई गईं हैं लेकिन उनकी आत्मा बहन में बसती है, यह देखने को मिला पति-पत्नी के ट्वीट के बीच जब सोनम की बहन रिया कपूर भी कूद पड़ीं।
रिया ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘मैं तुम दोनों को बहुत मिस कर रही हूं।‘ सोनम और उनके पति के बीच इस तरह की चैट सामान्य बात है। इससे पहले भी सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया था, और पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसपर उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘पति की तारीफ में एक पोस्ट’ इस पोस्ट को उन्होंने दिल वाली इमोजी के साथ शेयर किया था। दोनों के बॉन्डिंग की एक और मिसाल तब देखने को मिली जब बीते महीने सोनम कूपर ने लंदन में आनंद आहूजा का खास अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया। तब आनंद ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं केवल यही चाहता हूं कि हर किसी को अपने जीवन में कोई ऐसा खास शख्स मिले जो उन्हें खास महसूस कराए जैसा कि @sonamkapoor मुझे कराती हैं।’